श्री हनुमान बालाजी अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाते हैं। स्वयं भक्ती से जो भक्त श्री हनुमान बालाजी के संपर्क में रहता है श्री हनुमान बालाजी उन पर सदैव कृपा रखते हैं। इसी हेतु श्री हनुमान बालाजी अनन्त कोष का गठन किया गया है। इस अनन्त कोष से सभी इच्छुक भक्त 101/– रूपये की राशी का चैक प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने व्यवसाय व्यापार आदि में यह राशी लगाकर श्री हनुमान बालाजी की सहभागिता प्राप्त कर सकते हैं।
वो भक्त अपने व्यवसाय, व्यापार आदि के लाभ में से कम से कम एक प्रतिशत की राशी स्वेच्छा से श्री हनुमान बालाजी अनन्त कोष में समर्पित करें।
भक्तों द्वारा प्राप्त सहयोग राशी को श्री हनुमान बालाजी अनन्त कोष द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों की जरूरतों जैसे इलाज, कन्या विवाह आदि पर खर्च किया जाता है।
अनन्त कोष से चैक प्राप्त करने की सन् 2019 की आगामी तिथियाँ निम्नलिखित हैं :–
16 जुलाई 2019 मंगलवार प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक गुरु पूर्णिमा
27 अक्टूबर 2019 रविवार प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक दीपावली
अनन्त कोष से चैक प्राप्त करने के इच्छुक भक्तों को उर्पलिखित तिथियों से कम से कम एक दिन पहले मंन्दिर कार्यालय में अपना पंजीकरण कराना होगा।