श्री हनुमान बालाजी मंदिर विवेक विहार दिल्ली का शक्ति प्रतीक चिन्ह हनुमान जी के एक नाम पर आधारित है। इस प्रतीक में प्रभु के हर रूप का दर्शन भाव है।

दांयी ओर त्रिशूल व डमरू है जो कि श्री शिव एवं मातृशक्ति रूप के भाव को दर्शाता है। बीच में तीर एवं सुदर्शन चक्र हैं जो श्री विष्णु भगवान के समस्त अवतारों के भाव को मन में जागृत करता है। बांयी ओर गदा एवं शंख है जो कि श्री हनुमान बालाजी की सदैव उपस्थिति का आभास देता है।

अतएव यह एक अत्यन्त पूजनीय शक्ति का प्रतीक है और नित्य प्रति इस प्रतीक पर अंकित “ऊँ पाप संहाराय नम:” जो कि हनुमान जी का ही एक नाम है, का 108 बार उच्चारण करते हुए श्री हनुमान बाला जी की 4 परिक्रमा शुद्ध भाव से करें और अपने समस्त पापों एवं कष्टों का निवारण करें। श्री हनुमान बालाजी का नाम स्मरण समस्त पापों का संहार करता है।

“ऊँ पाप संहाराय नम:”