राम राम जी।
आमंत्रण एवं मार्ग दिशानिर्देश
श्री हनुमान बालाजी के पावन संरक्षण में ग्राम ईशाक नगर, तहसील मोदीनगर, जिला गाज़ियाबाद में निर्मित 350 शैय्या के प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के प्रांगण में प्रभुश्री के नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्री भगवान हनुमान बालाजी, श्री राम, माता सीता संग भाई लक्ष्मण जी, माता श्री दुर्गा जी, भगवान गणेश जी, श्री कृष्ण राधा युगल स्वरूप जी और भगवान धन्वन्तरि जी के विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मंगल अवसर का साक्षी होने की पवित्र पावन बेला पर आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।
निवेदन है कि आप समस्त भक्तजन सपरिवार कार्यक्रमानुसार नव निर्मित मंदिर प्रांगण, श्री हनुमान बालाजी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग प्रसारण धर्मार्थ संस्थान और महाशय धर्मपाल गुलाटी (MDH मसाले) आयुर्वेदिक चिकित्सा, पंचकर्म एवं कैंसर निदान सहयोग धर्मार्थ केन्द्र, इकाई अभिनंदन जन कल्याण सोसायटी, ग्राम ईशाकनगर, तहसील मोदीनगर, जिला गाज़ियाबाद में सादर पधार कर श्री हनुमान बालाजी और अन्य श्री प्रभु से पुण्य पावन आशीर्वाद प्राप्त करें एवं कलेवा प्रसाद के भागीदार बनें।
कार्यक्रम :
मंगलवार 08 जुलाई 2025
प्रातः 10 बजे श्री गणेश वंदन एवं पूजा
अपरान्ह 1.30 कलेवा आहार प्रसाद
अपरान्ह 2.30 उपरांत विभिन्न अधिवास एवं पावन पूजा समर्पण
बुधवार 09 जुलाई 2025
प्रातः 10 बजे विभिन्न पूजा समर्पण
सायं 4 बजे
मंगल कलश शुभ यात्रा एवं श्री हनुमान बालाजी और अन्य श्री प्रभु के विग्रहों द्वारा नगर भ्रमण एवं दर्शन
सायं 7.00 बजे
रात्रि कलेवा आहार प्रसाद
पवित्र पुण्य गुरु पूर्णिमा, गुरुवार
10 जुलाई 2025
प्रातः 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा समारोह
प्रातः 11.30 बजे शुभ मंगल करण एवं जगत कल्याण प्रार्थना यज्ञ
अपरान्ह 12.30 बजे कलेवा आहार प्रसाद
आपकी सादर प्रतीक्षा में:
प्रबंध समिति
श्री हनुमान बालाजी मंदिर, विवेक विहार फेज 1 नई दिल्ली, 110095 एवँ मोदीनगर प्राकृतिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वर्धक हॉस्पिटल परिसर
मोदीनगर प्राकृतिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वर्धक हॉस्पिटल परिसर पहुंचने के लिए मार्ग दिशा निर्देश:
समय लगभग 50 मिनट अक्षरधाम से
1. सबसे पहले अक्षरधाम से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे ( N E 3) लें और उक्त मार्ग पर गाजियाबाद पार करलें। मेरठ की ओर आगे बढ़ें। जब आप ऊपर मील दर्शाता नीले रंग का एक बोर्ड देखते हैं, जो यह दर्शाता है कि अब मेरठ 28 किमी आगे है, तो धीमे हो जाएं और राजमार्ग से उतरने के लिए धीमे हो कर Exit 6 से अपने वाहन को अपनी बाईं ओर ले जाएं।
2. आगे भोजपुर टोल बूथ पर टोल टैक्स का भुगतान करें। फिर हापुड़ के तीर के निशान के अनुसार दाहिनी ओर मुड़ें और उपरी एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से हापुड़ की ओर आगे बढ़ें।
3. और फिर मोदीनगर – हापुड़-बुलंदशहर रोड पर आगे बढ़ें। बायीं ओर लगभग 250 मीटर के बाद उक्त मार्ग पर ही भोजपुर पुलिस थाना स्थित है।
4. कृपया वहां से कुछ आगे Y पॉइंट रोड चौराहे पर दाईं तरफ पिलखुआ सड़क पर न जाएं। सीधे/ बाहीं तरफ हापुड़ बुलंदशहर रोड पर चलें।
5. भोजपुर पुलिस स्टेशन से लगभग 2.9 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद नमस्ते इंडिया मिल्क प्लांट रोड पर एक पानी के नाले के बगल में दाएं मुड़ें, जहां एक हमारे हॉस्पिटल का साइन बोर्ड भी दिखाई देगा है।
6. छोटी सड़क जो बाद में ईंटों की भी है, उस पर 1.9 किलोमीटर आगे बढ़ें। जहां पर फिर हमारे हॉस्पिटल का साइन बोर्ड दिखाई देगा।
7. फिर वहाँ पर दाएं मुड़ें और 450 मीटर आगे बढ़ें।
8. जहां पर, आपकी बाईं ओर प्राकृतिक चिकित्सा, स्वास्थ्यवर्धन सेवा एवं कायाकल्प केंद्र आपके स्वागत के लिए आतुर है।
9. कृपया बाएँ मुड़ें और स्वागत क्षेत्र में पहुँचें।
10. कृपया गूगल मैप मार्ग निर्देशन के स्थान पर उपर बताए मार्ग निर्देश पर चलें।
11. अपना कीमती समय निकालने और कृपया पधारने के लिए सादर धन्यवाद और हार्दिक अभिनंदन।
शुभकामनाओं युक्त, सदैव आपकी सेवा में हृदय से समर्पित आपका:
श्री हनुमान बालाजी भक्त एवं सेवादार
सनातनी विनोद कुमार बिंदल
9811028565