श्री मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में श्री रामभक्त धर्मशाला पूर्णरूप से कार्यशील है। इस धर्मशाला के लिए श्री विनोद कुमार बिंदल जी ने वर्ष 1997 में 3000 वर्ग गज भूमि का क्रय करके धर्मशाला के निर्माण का संकल्प लिया उसके बाद यह धर्मशाला फरवरी 2003 से भक्तों की सेवा में समर्पित है। यह लगभग 30,000 वर्ग फुट का तीन मंजिला भवन है जिसका निर्माण सर्वश्री शर्माजी, श्री सदाना जी (भवन निर्माण विशेषज्ञ) और श्री शरद भार्गव, (वास्तुविद्) के संरक्षण में हुआ। इसके भूतल पर दस कमरें तथा एक पूजा कक्ष, एक विशाल भोजन कक्ष, रसोईघर, कार्यालय, एवं प्रथम तल पर 32 कमरें जिसमें 4 वातानुकुलित कमरें है। इसका बेसमेंट 10000 वर्गफुट का हाल है। यहां समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निःशुल्क हस्तकर्घा उद्योग की शिक्षा, कन्याओं की शिक्षा, विवाह हस्तशिल्प का ज्ञान, प्रौढों एवं स्त्री शिक्षा आदि के कार्यक्रमों के संचालन का संकल्प समिति ने लिया है। तथा वहां पर उत्पादित हस्तकर्घा वस्तुओं की बिक्री का लाभ उन्हीं व्यक्तियों में वितरित कर दिया जायेगा जिनके द्वारा उनका उत्पादन होगा। इस कार्य के लिये आर्थिक सहायता भी समिति प्रदान करायेगी। भविष्य में धर्मशाला में सबके लिये निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी होगी। धर्मशाला में चार कमरे पूर्णतया वातानुकूलित हैं। धर्मशाला में एक अत्यंत शोभनीय उद्यान एवं जल फव्वारा हैं जहां पर सायंकाल में एक अत्यंत सुन्दर एवं मनोरम दृश्य होता है।

धर्मशाला में किसी भी प्रकार की व्यवस्था के लिए सम्पर्क करें।

  • +91-7891205639

धर्मशाला की पाकशाला में मामूली शुल्क पर शुद्ध स्वादिष्ट प्रसाद भोजन की पूर्ण व्यवस्था है।

कार्यकारी समिति-:

नाम फोन पद
श्री हनुमान बालाजी शुद्ध हृदय प्रार्थना मुख्य संरक्षक
श्री शिव कुमार गुप्ता  +91-98103 53570  उपप्रधान
श्री अशोक गुप्ता +91-99718 86801  सचिव